मथुरा। रक्तदाता फ़ाउंडेशन की मुहिम अंतर्गत ब्रज सहयोग फ़ाउंडेशन एवं प. उ. प्र. उधोग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम गंगा दशहरा पर भरतपुर रोड़ पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी एवं रक्तदाता फ़ाउंडेशन अध्यक्ष अमित गोयल ने पीपल के पेड़ लगाकर किया।
ब्रज सहयोग फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष यतेंद्र फ़ौजदार ने बताया की आज 100 से ज़्यादा पेड़ लगाए गए हैं जिनमें पीपल नीम बेल पत्र पाखी अर्जुन एवं गुल मोहर के पेड़ शामिल हैं, वन विभाग के सहयोग से इनको तार लगाकर सुरक्षित किया जायेगा एवं समय-समय पर खाद और पानी दिया जायेगा। गोपाल खंडेलवाल ने बताया की फ़ाउंडेशन के सहयोग से लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी हैं और आगे भी चलते रहेंगे।
इस अवसर पर राहुल लवानियाँ एवं शुभम अग्रवाल ने वन विभाग अधिकारी, एच डी एफ सी बेंक के लोकेश जैन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
व्यापार मंडल के विकास चौधरी मयंक अग्रवाल म्रदुल अग्रवाल अंशुल लवानियाँ भीम गुर्जर एवं भानू सारस्वत मनोज अग्रवाल अनंत दुर्गेश सुनीता बलराम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग वन विभाग के भूरा गुर्जर का रहा। सभी का धन्यवाद ज़िला महामंत्री विजय बंटा अग्रवाल ने व्यक्त किया ।