मथुरा। जनपद में बिजली चोरी में पकडे गए लोगों से साइबर अपराधियों द्वारा आन लाइन ठगी की शिकायत मिलने पर बिजिलेंस टीम ने सतर्क सजग रहने की सलाह देते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी है।
विद्युत प्रवर्तन दल के मथुरा प्रभारी शिव कुमार ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता आगरा को पत्र भेजकर अवगत कराया कि बिजली चोरी में नामजद लोगों के पास कुछ नंबरों से कॉल आ रही हैं कि इतने पैसे ऑन लाइन भेज दो आपके विरूद्ध विद्युत चोरी की एफ आई आर समाप्त कर दी जाएगी।
पत्र में बताया गया है कि प्रवर्तन दल मथुरा द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली चेकिंग के संबंध में थाना एपीटी मथुरा पर अभियोग पंजीकृत कराए जाते हैं। पंजीकृत अभियोगों में उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर अंकित किया जाता है। कुछ उपभोक्ताओ द्वारा अवगत कराया गया है कि जिन के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत करायी जाती है उनके पास अगले दिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा थाना एपीटी मथुरा एवं प्रभारी प्रवर्तन दल के नाम से कॉल करके बताया जाता है कि आपके विरुद्ध विद्युत चोरी की रिपोर्ट हुई है। यदि आप 15000 रुपये हजार रूपये ऑनलाइन मोबाइल नम्बर अथवा पेटीएम पर भेज दोगे तो आपकी एफआईआर समाप्त कर दी जाएगी। उपभोक्तओ द्वारा उपलब्ध कराये गये कमशः मोबाइल नम्बर 7898747174 7067621236 9956415017, 8982211334 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपभोक्ताओ के मोबाइल फोन नम्बरो पर सम्पर्क कर अवैध धनराशि की मांग करते हुये मुकदमा समाप्त करने का आश्वासन दिया गया है। इसी प्रकार अन्य उपभोक्ताओ के पास भी अलग-अलग नम्बरो से कॉल करके मुकदमा समाप्त करने का आश्वासन देकर अवैध धनराशि की मांग की जा रही है जिससे थाना एपीटी मथुरा एवं प्रवर्तन दल मथुरा की छवि धूमिल हो रही है।