चौमुहां।दिल्ली मथुरा हाईवे पर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के करहला अकराबाद निवासी 36 वर्षीय विनीत अपनी पत्नी 34 वर्षीय पूजा के साथ काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से दोपहर करीब 11:30 बजे मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे वह सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक हाईवे पर खड़े लोडिंग ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी की मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हुई है।