मथुरा। मथुरा वृंदावन नगरीय क्षेत्र में पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अनुनय झा ने स्वयं कमान संभाल ली है। उन्होंने इसको लेकर अपना सी यू जी फोन नंबर 8218996301 सार्वजनिक करते हुए कहा है कि जनता कभी भी अपनी समस्या की जानकारी नोट करा सकती है। इसके साथ साथ उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है।
उन्होंने कहा है कि भविष्य में विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण आपूर्ति में बाधा उत्पन्न न हो, इस हेतु टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गयी हैं। साथ ही जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लिया गया है।
नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत पेयजलापूर्ति सुचारू कराये जाने के लिए 133 समरसिबल स्वीकृत किये जा चुके हैं, जिसमें से 48 समर्सिबल प्रारम्भ हो चुके हैं जिनके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त आठ स्थानों पर बोरिंग का कार्य तेजी पर है।
इसके अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित शिकायतों के लिए जलकल विभाग के अधिकारिंयों महाप्रबन्धक जल-8218996341 राधेश्याम सहायक अभियंता-7906765029, नंदकिशोर सहायक अभियंता-9758755500 को फोन के माध्यम से सूचित किया जा सकता हैं। नगर निगम के 24 घंटे संचालित कन्ट्रोल रूम के फोन 0565-2503632 पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती हैं।
I am extremely inspired with your writing skills and also with the structure on your blog. Is that this a paid subject or did you modify it yourself? Either way keep up the excellent quality writing, it’s uncommon to see a great blog like this one today!
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.