मथुरा। कोरोना काल में शिथिल पड़े विकास कार्यों को तेजी से संपादित कराने के लिए सोमवार को मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त अनुनय झा ने अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ अपने कार्यालय में गहन चर्चा की। निर्माण कार्यों को लेकर आहूत इस बैठक में नगर आयुक्त ने निगम के प्रभारी मुख्य अभियंता एसपी मिश्रा को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक माह की 1 तारीख तक एस्टीमेट उनके समक्ष प्रस्ताव सहित प्रस्तुत कर दिया जाए जबकि वार्डो में काम कराने के लिए संबंधित पार्षद से महीने की 20 तारीख तक लिखित पत्र जरूरी है।
नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत सडक, नाली निर्माण व पेयजलापूर्ति से सम्बन्धित प्रस्ताव नगर निगम के 10 मनोनीत पार्षद द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं। इन प्रस्तावों को नगर आयुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। बैठक में प्रस्ताव उपलब्ध कराने वालों मे मनोनीत पार्षदगण मदनमोहन श्रीवास्तव रमेशचन्द्र आर्य राहुल अधिकारी अशोक शर्मा विजय शर्मा चन्द्रप्रकाश शर्मा छतर सिंह बृजमोहन सैनी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त नगर निगम के पार्षद रितेश पाठक दीपक गोला श्रीमती नीलम गोयल तिलकवीर श्रीमती माला माहौर विष्णु चौधरी एवं वार्ड सं.18 व 38 के प्रतिनिधियों द्वारा वार्ड में पेयजलापूर्ति, सीवरलाइन एवं निर्माण से कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये जिन पर भी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के साथ साथ समयबद्ता का ख्याल रखा जायेगा।