मथुरा । भारतीय जनता पार्टी महानगर के जिला मंत्री एवं अपने विधार्थी जीवन काल से संघ परिवार के विभिन्न संगठनों में सक्रियता से कार्य करने वाले युवा समाजसेवी कुँज बिहारी चतुर्वेदी को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सासंद हेमा मालिनी की संस्तुति पर उत्तर मध्य रेलवे की जोनल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेड.आर.यू.सी.सी) का सदस्य बनाया गया है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई।
इस नियुक्ति पर कुन्ज बिहारी चतुर्वेदी ने केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व और सासंद हेमा मालिनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन नेतृत्व के कारण उनकी नियुक्ति आम कार्यकर्ताओं का सम्मान है । इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। मैं इस दायित्व का निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय विकास एवं रेलवे से जुड़ी जनसमस्याओं व सुझावों को उचित स्तर पर अपने माध्यम जनता की सेवा के दायित्व का कार्य करूँगा। मथुरा से बाहर जाने वाले और आसपास के क्षेत्र में आने वाले दैनिक यात्री व व्यापारीयों की समस्याओं के समाधान और उचित सुविधाओं की सेवा का पूरा प्रयास किया जाएगा। नियुक्ति पर सासंद हेमा मालिनी ने फोन पर बधाई दी है।
भाजपा ब्रज क्षेत्र महामंत्री नगेन्द्र सिकरवार, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, बंशीधर चौबे “धर्म काँटे वाले”, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रामकिशन पाठक, पार्षद रामदास चतुर्वेदी, रामकृष्ण चतुर्वेदी एडवोकेट मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा, अनीस वर्मा, मंयक चतुर्वेदी एडवोकेट, संतकुमार शर्मा, आकाश गोस्वामी, अंकुर गुर्जर सहित आदि लोगों ने भी बधाई दी।
I’m really impressed along with your writing skills and also with the structure to your weblog. Is that this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway stay up the nice quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one today!
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.