पुनीत शुक्ला
वृंदावन। बुधवार को मथुरा दौरे पर आए आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने सायकाल में बिहारी जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। प्रभु श्री बिहारी जी के दर्शन कर कमिश्नर और आईजी भावविभोर हो उठे। कुछ पल तक दोनों अधिकारी बिहारी जी की प्रतिमा को एकटक निहारते रहे।
इससे पूर्व आज दोनों अधिकारियों ने मथुरा शहर में काफी शराब की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन, कोविड-19 कमांड सेंटर पर भी दोनों अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। कमिश्नर अमित गुप्ता ने कहा कि कोरोना के प्रति हमें अभी बहुत सचेत रहना होगा। जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल किट वितरण के साथ-साथ साफ-सफाई आदि कार्यों पर विशेष ध्यान जारी रखें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कोरोना काल के दौरान बंद पड़े विकास और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बांके बिहारी जी के दर्शन के दौरान मंदिर में उनके साथ एसडीएम सदर क्रांति शेखर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह सीओ सदर गौरव त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।