मथुरा । अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण नीति के तहत मथुरा आए 3 दर्जन से अधिक शिक्षक वेतन न मिलने से पाई- पाई को मोहताज हो गए हैं लापरवाह बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त अधिकारी शासनादेश के बावजूद डाटा फीडिंग की कार्रवाई नहीं कर रहे जिसके चलते अप्रैल-मई माह का वेतन आने के बावजूद शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर नहीं किया जा रहा।
बेसिक शिक्षको के अर्न्तजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के फलस्वरुप जनपद में 38 शिक्षकों का स्थानान्तरण हुआ है। जिनको वेतन भुगतान शासन के वेतन निर्गत करने के आदेश के बावजूद भी अभी तक भुगतान नही किया गया है। कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी स्थानान्तरित शिक्षकों का वेतन पूरे प्रदेश के अधिकांश जिलों में माह अप्रैल का व मई का आ चुका है जबकि मथुरा में अभी तक माह अप्रैल माह का वेतन निर्गत नहीं किया गया हैं। इस संबंध में शुक्रवार को शिक्षकों के हित के लिए लड़ाई लड़ने वाले शिक्षक चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में एक मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया है जिसमें बताया कि समस्त शिक्षक तीन महीने से वेतन ना मिलने के कारण आर्थिक व मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से हरेन्द्र सिंह सुरेश कुमार राधाकृष्णन प्रकाश सिंह प्रकाश सारस्वत सुमन वर्मा सुजान सिंह देवेन्द्र सिंह मुनीश चौधरी प्रमुख रुप से उपस्थित रहें।