कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। गोवर्धन गिरिराज महाराज की नगरी में सप्तकोसीय परिक्रमा लगाने आने वाले श्रद्धालु भक्तों को राहत पहुचाने के लिए समाज सेवी संस्था उज्जवल ब्रज द्वारा समूचे परिक्रमा मार्ग में बालू मिट्टी डाली जा रही है ताकि उनके पैरो में कंकड़ ने चुभे। परिक्रमाथियों ने उ. प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद में शिकायत की गई थी कि परिक्रमा के कच्चे रास्ते मे कंक्रीट पड़ी हुई हैं। परिक्रमा लगाते समय पैरों में कांक्रीट चुभने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ब्रज विकास परिषद ने इसका संज्ञान लिया जिसके चलते अब उज्जवल ब्रज द्वारा परिक्रमा मार्ग में बालू मिट्टी डाली जा रही ताकि परिक्रमाथियों को परिक्रमा लगाते समय परेशानी का सामना न करना पड़े। उज्जवल ब्रज संस्था के सचिव आनंत शर्मा ने बताया कि मिट्टी डालने का कार्य राधाकुंड से शुरू कर दिया गया है परिक्रमा के कच्चे मार्ग पर मिट्टी डाली जा रही। परिक्रमा में मार्ग कंक्रीट युक्त मिट्टी को हटाया जा रहा और नई मिठ्ठी डाली जा रही है ताकि परिक्रमा लगाने वाले भक्तों परेशानी का सामना नही पड़ेगा।