अनुज सिंघल
मथुरा। फरह पुलिस ने आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग के 3 शतिर सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुरूवार को ग्राम बरौदा मसरकपुर निवासी बृजमोहन पुत्र रतनसिंह केे पुत्र दीनदयाल को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधडी करके एक लाख दस हजार रुपये लेकर एमईएस (आर्मी) का फर्जी नियुक्ति पत्र आर्मी का दे दिया तथा 4 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गयी थी। जिस पर कार्यवाही करते हुये संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग के 3 शतिर सदस्य सोनू पुत्र नन्दराम निवासी वेरी थाना फरह सुभाष चन्द पुत्र महेन्द्र सिह निवासी इन्द्रपुरी कालौनी (वाकलपुर) थाना हाइवे शरद उर्फ देववृत पुत्र सन्त सिह निवासी राजगार्डन कालौनी थाना हाइवे को आज गिरफ्तार किया गया है ।
बताया जाता है कि ये शातिर किस्म के अपराधी है जो गैंग बनाकर नवयुवको को अपने चंगुल में फसा कर सरकारी नौकरी का झांसा देकर धोखाधडी ठगी कर आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगने का अपराध करते थे ।