मुंबई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ उनके ‘थप्पड़’ के सह-कलाकार पावेल गुलाटी हैं। कश्यप ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज अपलोड करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “और यह समाप्त हो गई है..।”
फिल्म निर्माता ने इस पोस्ट पर अपनी फिल्मों के कलाकारों और क्रू-मेंबर्स को टैग किया।
फिल्म को एक थ्रिलर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। वहीं तापसी पन्नू, जो अंतिम दिन पर मौजूद नहीं थीं, उन्होंने कश्यप की पोस्ट पर खुद के दिखाई न देने पर एक मजाकिया अंदाज में चुटकी ली।
तापसी ने लिखा, “मेरे को फोटोशॉप करके ही डाल देते।