( राजपथ मथुरा ब्यूरो/अरुण ठाकुर)
छाता। विगत कुछ दिनों पूर्व रिफाइनरी की जालंधर पैट्रोलियम पाइपलाइन में बॉल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले 7 लोगों को छाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनके पास चोरी किए तेल और चोरी करते वक्त प्रयुक्त उपकरण वाहनों तथा ₹ 2 लाख 11 हजार की नकदी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा बताया गया कि इस घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार अभियुक्त दलवीर सऊदी तथा गुड्डा चौधरी जो कि पूर्व में भी पैट्रोलियम पाइप लाइन में बॉल्व लगाकर चोरी करने का अपराध में जेल जा चुका है इनके साथ ही गुड्डा चौधरी का साला राकेश तथा उसका दोस्त राजेश भी पाइप लाइन में बॉल्व लगाकर तेल चोरी के अपराध में पूर्व में जेल जा चुका है और नीलेश पूर्व से रनवारी गांव के एक अपराधी भूषण जो कि पूर्व में अपहरण के साथ हत्या के अपराध में बल्लमगढ़ हरियाणा से 17,18 वर्ष जेल में रहकर आया था भूषण का टयूबवैल रनवारी गांव से निकल रही पाइप लाइन के पास ही था स्थान का चयन कर इन सभी ने बीती 10 मई 21 की रात्रि में पाइप लाइन में ड्रिल कर पेट्रोलियम पदार्थ निकाल लिया था तेल चोरी करने में इनका साथ मोंटू और भूषण के लड़के आनंद ने भी दिया। इन लोगो ने करीब 11400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ चुराया था ट्रांसपोर्टेशन के लिए दलवीर में अपने दो टैंकर और योद्धा पिकअप का इस्तेमाल किया था जिसमें यह लोग 2000 और 1000 की दो टंकी रखते थे इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी थाना छाता प्रभारी स्वाट टीम अनुज कुमार सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह आदि शामिल रहे।