मथुरा। प्रदेश की राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर निगमों द्वारा आम जन के स्वास्थ्य को बीमारियों से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी के लिए आहूत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महापौर डॉ मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा के अलावा निगम के अधिकारी और काफी संख्या में पार्षदों ने भाग लिया।
वृंदावन जोन में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में मथुरा सिटी एवं भूतेश्वर जोन में राजकुमार मित्तल एवं औरंगाबाद जोन में डी0के0 सिंह सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम के पार्षदगणों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिग में भाग लिया।
उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे कोविड-19 एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत नगरी स्थानीय निकायों में संपादित किए जा रहे कार्यक्रमों तथा विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन की कार्यवाही आगामी ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगरीय निकायों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाला नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर कार्यवाही, मोहल्ला निगरानी समिति की गतिविधियां, मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु समुचित व्यवस्था, प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को महापौर नगर निगम एवं पार्षद गण द्वारा गोद लिए जाने इत्यादि के संबंध में चर्चा की गयी।