मथुरा। मथुरा वृंदावन नगरीय क्षेत्र में गुरुवार को नगर आयुक्त ने आधा दर्जन क्षेत्रों में निरीक्षण कर गंदगी के ढेर नालो से निकली सिल्ट को तत्काल उठवाने के आदेश देते हुए सीवर लाइन की सफाई कार्य को देखा। नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व जलभराव की समस्या के निस्तारण के दृष्टिगत वृन्दावन में औद्योगिक क्षेत्र हरिवंश नगर, मथुरा नगर में औद्योगिक क्षेत्र शान्ति नगर एवं भैंस बहोरा क्षेत्र में निरीक्षण किया गया।
वृन्दावन के औद्योगिक क्षेत्र हरिवंश नगर में जलनिगम एवं नगर की टीम द्वारा कराये जा रहे सीवर सफाई कार्य को देखा। जलनिगम एवं नगर निगम की टीम सीवर सफाई कार्य करते हुए मौके पर पायी गयी। अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमारी तिवारी एवं जलनिगम के सहायक अभियंता के.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि विशेष अभियान के अर्न्तगत उक्त क्षेत्र में सीवर सफाई कार्य कराया जा रहा है। शीघ्र सीवर सफाई कार्य पूर्ण हो जायेगा।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया गया कि सीवर के बंद सैक्शन को चैक कर सफाई कार्य करा लिया जाये एवं रिपोर्ट शनिवार तक प्रस्तुत की जाये। वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के अन्दर क्षेत्रों की सीवर लाइन का भी निरीक्षण करा लिया जाये जिससे जलभराव की समस्या किसी भी क्षेत्र में न हो।
मथुरा नगर के औद्योगिक क्षेत्र शान्ति नगर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त क्षेत्र में नालों पर अवैध अतिक्रमण के कारण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।
इस पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में नालों पर समस्त चिन्हित अवैध अतिक्रमण को तीन दिवस में ध्वस्त करके सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। सहायक नगर आयुक्त डी.के. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस.के. गौतम रामेन्द्र प्रबन्धक डी.आई.सी. पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव एवं आर.के. सिंघल अध्यक्ष औद्यौगिक इकाई मथुरा संयुक्त रूप से शनिवार को स्थलीय निरीक्षण कर समस्त अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर रिपोर्ट देंगे ।
शहर के बीएसए नाला सफाई कार्य का निरीक्षण भैंस बहोरा क्षेत्र में किया गया जहां नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि उक्त नाले की पुलिया की सफाई का कार्य अविलम्ब पूर्ण करा लिया जाये ताकि भूतेश्वर एवं बस स्टैंड अंडर पास पर जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि भैंस बहोरा नाले की सफाई का कार्य पूर्ण करा दिया गया है पुलिया की सफाई का कार्य अगले तीन दिन के अन्दर पूर्ण करा दिया जायेगा।