गोविंदनगर थाना प्रभारी की सक्रियता से मायूस माँ बाप के चेहरे खिले
मथुरा। मां की डांट के चलते मथुरा के दो बालक रेल में बैठकर फतेहपुर पहुंच गये । परिवार के लोगों के साथ गोविंदनगर थाना पुलिस दोनों की तलाश में रात भर जुटी रही। गोविंदनगर पुलिस ने हार नहीं मानी और दोनों के फोटो, नाम सहित पुलिस-जीआरपी ग्रुप में डाले। गुरूवार की सुबह गोविंदनगर पुलिस के पास फतेहपुर जीआरपी से फोन आ गया कि बच्चे उनके पास सकुशल कस्टडी में है। दोनों चचेरे भाइयों को लेने गोविंदनगर पुलिस की टीम फतेहपुर के लिए रवाना हो गई।
मथुरा के जयसिंहपुरा इलाके की आशानगर कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल के पुत्र 13 वर्षीय अमित को मां ने डांट दिया। इससे गुस्सा होकर वह अपने चाचा ब्रजेश के बेटे 12 वर्षीय आशु को लेकर घर से निकल लिया। जब मां ने पूछा कहां जा रहा है तो कह दिया कि पतंग उड़ाने जा रहे है । जब रात को 12 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजन काफी परेशान हो गए। अनहोनी के चलते दिनेश परिवार के साथ थाना गोविंदनगर पहुंचा। पुलिस ने मैथोडिस्ट हॉस्पिटल और यमुना किनारे दोनों की तलाश की पर कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने चचेरे भाईयों के फोटो और नाम पुलिस-जीआरपी ग्रुप में डाल दिए। गोविंदनगर पुलिस को सुबह पांच बजे राहत भरी खबर मिली कि दोनों बालक फतेहपुर उनके कब्जे में हैं। यह ट्रेन में बैठकर आए थे जिन्हें उतार लिया गया है।
थाना प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना के बाद रात में मुकदमा लिख दिया गया और तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया जिस पर एसपी सिटी एमपी सिंह और सीओ सिटी वरुण कुमार मौके पर आ गया। पूरी थाने की टीम के साथ वहां आसपास तलाश कराया नदी किनारे भी तलाश किया गया कि कहीं कोई अनहोनी ना हुआ हो बच्चों का फोटो और सूचना लिखकर के जीआरपी के ग्रुप में विभिन्न जगहों पर वायरल किया गया जिसके आधार पर सवेरे करीब 6:00 बजे के आसपास में जीआरपी थाना फतेहपुर सूचना मिली की दोनों लड़के ट्रेन से जा रहे थे वहां प्लेटफार्म पर उतरे थे तो पुलिस ने उनको पकड़ लिया है।