आज तक न तो लगी मूर्ति और न ही बना स्मारक स्थल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत पर लगाये कोरे आश्वासन देने का आरोप
मथुरा। पांच वर्ष पूर्व जवाहार बाग से अताताईयों को कब्जा हटाने के दौरान शहादत देने वाले पुलिस अधीक्षक नगर मुकुल द्विवेदी की पुण्य तिथि पर बुधवार को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना द्विवेदी ने व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगाते हुए योगी सरकार को कटघरे में किया है। उन्होंने रूंधे गले से प्रश्न किया है कि आखिरकार आज तक स्मारक और उनकी प्रतिमा क्यों स्थापित नहीं हो पाई है।
नोएडा से आज बुधवार को शहीद हुए वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी रहे मुकुल द्विवेदी की पत्नी नोएडा आर्थिटी में ओएसडी अर्चना द्विवेदी मथुरा के जवाहर बाग में आई। यहां उन्होंने मुकुल द्विवेदी नवग्रह वाटिका पर तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित किये। इस बीच वह उस स्थल पर भी गई यहां उनके पति की शहादत हुई थी।
मथुरा के एस पी सिटी रहे शहीद मुकुल द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना द्विवेदी अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा जवाहर बाग कांड को हुए आज पांच वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने आज तक इस बाग में न तो उनके पति की प्रतिमा लगाई और न ही मुख्य गेट पर नाम लिखा। उन्होंने कहा सरकार कुछ नहीं कर सकती तो कम से कम उनको वो स्थान जहां शहादत हुई थी उसको संरक्षित करके दे दें ताकि वो वहां अपने खर्चे से स्मारक बनवा सके। सीबीआई जांच में भी अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर भी उन्होंने दुख व्यक्त किया। पिछले साल वह कोरोना के चलते यहां नहीं आ पाई थी। उन्होंने बताया कि वह आज जिलाधिकारी और एसएसपी को एक पत्र सौंपेंगी जिसमें मूर्ति, स्मारक और गेट पर नाम होने की मांग की गई है। इस दौरान शहीद हुए मुकुल द्विवेदी के बहनोई सतीश पाण्डेय ने कहा कि सोती हुई सरकार आखिर न जाने कब जायेगी अभी तक उनको कोई मरणोपरांत पुरूस्कार नहीं दिया गया है। सीबीआई के डीआईजी ने डेढ वर्ष पूर्व कहा था कि वह तीन माह में जांच का परिणाम दे देंगे लेकिन आज तक स्थिति ढाक के तीन पात बनी हुई है। जवाहर बाग के एक हिस्से में बनी शहीद मुकुल द्विवेदी नवग्रह वाटिका पर ब्रज प्रदेश क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु और उनकी पत्नी सरकारी वकील अलका उपमन्यु ने भी छवि चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.