मथुरा। जनपद के आधा दर्जन थानों के प्रभारी निरीक्षक बदलते हुए 10 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के एसएसपी ने तबादले किए हैं। तबादलों में जिला मुख्यालय का सबसे दूर के थाना नौझील के प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी की मौज आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने लोकेश भाटी को रिफाइनरी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। रिफाइनरी थाने पर तैनात इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र को पुलिस लाइन भेजा गया है।
इनके अलावा अपने वाचक अवधेश प्रताप सिंह को फरह थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। यहां तैनात रमेश चंद भारद्वाज को भी पुलिस लाइन की रास्ता दिखा दी गई है। जमुनापार थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार अब बलदेव थाना के नए प्रभारी होंगे जबकि बलदेव में तैनात जसवीर सिंह को पुलिस लाइन चुनाव सेल प्रभारी राकेश कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष जमुना पार अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी मगोर्रा को पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन में तैनात मुनीश चंद कठेरिया को थाना प्रभारी मगोर्रा बनाया गया है। वही स्वाट टीम के प्रभारी सदुवन राम गौतम अब थाना नौहझील की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सूत्रों का कहना है कि जनपद में तैनात काफी संख्या में प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले गैर जनपद हुए हैं।