मथुरा। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गुलशन गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी को एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि मृत्यु प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण कोविड -19 अंकित नहीं किया जा रहा।
पत्र में श्री गुप्ता ने अवगत कराया है कि व्यापारी परिवार इस बार कोविड की दूसरी लहर से बहुत बड़ी संख्या में संक्रमित हुआ है। ऐसे में हर शहर जिले एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगातार शिकायते मिल रही है कि जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई और उनका उनके अस्पताल के डिस्चार्ज प्रमाण पत्र में मौत का कारण कोविड-19 न लिख कर बीमारी लिखा जा रहा है। नगर निगम एवं स्थानीय पंचायत से जारी होने वाले प्रमाण पत्र में भी मौत का कारण कोविड 19 नहीं दिखाया जा रहा है जबकि मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकोल के अनुरूप हुआ है। इसकी वजह से मृतक के परिजनों को बीमा व संभावित मुआवजे में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कई कानूनी पहलू भी इस गलत प्रमाण पत्र की वजह से प्रभावित होते हैं। समाजवादी व्यापार सभा लगातार सरकार से हर मृतक व्यापारी के परिवार के लिए 10 लाख मुआवजे की मांग कर रही है। ऐसे में प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 अंकित न होने की वजह से उनके परिजन कोरोना से मरने वालों को मिलने वाली सुविधा से वंचित रह जायेंगे।
इस संबंध में प्रदेश के सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वह कोविड-19 से होनी वाली मौत के प्रमाणपत्र में मृत्यु का कारण कोविड -19 अंकित करना सुनिश्चित कराये।