मथुरा। आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में जलभराव की समस्या समाप्त करने के लिए अलग-अलग स्थान के प्रोजेक्ट बनाए हैं। अब आने वाले समय में भूतेश्वर चौराहे पर जलभराव नहीं हुआ करेगा। नगर आयुक्त अनुनय झा के आदेश पर जलकल विभाग और जल निगम की ड्रेनेज शाखा ने 21 लाख रुपए का एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसके तहत भूतेश्वर चौराहे पर ब्रिज के समीप दो पंप और 500 मीटर लंबी राइजिंग लाइन डालने के साथ-साथ संप (कुआं ) बनाया जाएगा। बारिश का पानी भरते ही पंप चालू हो जाएंगे जिससे पानी राइजिंग लाइन में होता हुआ आगे की ओर जन्मभूमि नाले के पास डाल दिया जाएगा । इस व्यवस्था से बीएसए रोड पर भी जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसी प्रकार पुराने बस स्टैंड के पास भी जलभराव खत्म करने के लिए व्यवस्था की जा रही है रेल पुल के नीचे भरने वाला पानी कृष्णापुरी की ओर जा रही बड़ी नाली में डाला जाएगा। मंगलवार को जेसीबी से समूची नाली की सफाई करा दी गई। नए बस स्टैंड के पास पंप स्टाफ को सजग किया गया है कि जल भरते ही पंप चला दिया जाए।
नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि उनका प्रयास है कि मथुरा के साथ-साथ वृंदावन में भी बारिश का पानी अधिक समय तक भरा नहीं रहना चाहिए वृंदावन के भी कई स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां जलभराव होता है। उन्होंने बताया कि इस समय मथुरा वृंदावन के करीब 70% नाले साफ हो चुके हैं। एक पखवाड़े के अंतर्गत संपूर्ण नालों की तली झाड़ सफाई होना पूरी तरह संभावित है।