वृंदावन, (राजपथ ब्यूरो/पुनीत शुक्ला) तम्बाकू हमारे जीवन में धीमे विष की तरह कार्य करती है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम तम्बाकू व उससे जुड़े समस्त व्यसनों को छोड़ कर अपने तो स्वास्थ्य को ठीक करें ही साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रखने में सहभागी बनें। उक्त विचार रोटरी क्लब आँफ वृंदावन हेरिटेज द्वारा सोमवार को धूम्रपान रोधी दिवस पर आयोजित संक्षिप्त संगोष्ठी में अध्यक्ष रो आर सी गोयल ने व्यक्त किए। ए डी जी रो अनूप शर्मा ने कहा कि धूम्रपान करने वाला एक व्यक्ति जहां अपने शरीर को तो नुक़सान पहुँचाता है वहीं अपने आसपास आने वाले व्यक्ति को भी संक्रमित करता है। तम्बाकू व इससे जनित धुआँ हमारे फेफड़ों को ख़राब कर देते हैं। अनूप शर्मा ने कहा कि आज कोविड के इस समय में अपने फेफड़ों को सुरक्षित रखना आवश्यक है। अतः हमें इस व्यसन को छोड़ देना चाहिए।
रोटरी के मंडल अधिकारी रो नवीन चौधरी ने कहा कि तम्बाकू से केन्सर होने की सम्भावना ज़्यादा हो जाती है। हमारे देश में तम्बाकू के अत्यधिक सेवन से केन्सर के केस बहुतायत में आते जा रहे हैं। इस अवसर पर रो जुगल किशोर शर्मा रो डॉक्टर गिरधारी अग्रवाल विष्णुदान शर्मा भरत शर्मा अतुल गोयल देवेंद्र शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रो उमेश पारीक गिरीश भारती, मोहन अग्रवाल जय इंडोलिया देवकी नंदन मुकेश कृष्ण मनीष वर्मा आदि सदस्य ऑनलाइन उपस्थित रहे। सचिव रो मुकुल वार्ष्णेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।