मथुरा । ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा विकास कार्यों को तीव्रता से कराने में जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह जुट गए है। उनके ताबड़तोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण से नागरिक काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं।
उन्होंने शनिवार को विकास खंड बल्देव की ग्राम पंचायत नवीपुर, हबीबपुर, नूरपुर और महावन बांगर के खप्परपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे लोगो को टीका करण के लिए जागरूक किया तथा सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सचिव हर्ष कुमार द्वारा ग्राम पंचायत नवीपुर में सफ़ाई व्यवस्था में शिथिलता बरतने, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण न कराने तथा उक्त कार्यों की पत्रावली न रखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । साथ ही ग्राम पंचायत नवीपुर के सफ़ाई कर्मी सफ़ाई कार्यों न करने, गांव में गंदगी के लिए जिम्मेदार मानते हुए पृथ्वी राज को निलंबित किया गया। अन्य ग्रामो में कार्य संतोजनक पाया गया।अन्य ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता छम्य नही होगी। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी थान सिंह, खण्ड प्रेरक,अन्य सचिव मौजूद रहे।