मथुरा। महानगर में बीती 30 जून को बी एस ए कॉलेज के पीछे कृष्णा विहार कॉलोनी में स्थित गंगाजल सप्लाई की टंकी धराशाई हो जाने से आसपास के मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ करीब दो दर्जन लोग घायल तथा 2 महिला, एक वृद्ध पुरूष की मृत्यु हो गई थी । पानी के प्रेशर से लगभग 30 परिवारों के घरों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रभावित नागरिको की शासन, प्रसासन एवं नगर निगम द्वारा हर संभव सहयोग एवं सहायता नियमानुसार की जा रही है । लोगों का आर्थिक नुकसान अधिक हुआ है इस स्थिति में लोगों के दुःख दर्द में मरहम लगाने के लिए मथुरा वृन्दावन के महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा स्वयं के सहयोग के साथ समाज के सामर्थ्यवान लोगों से आग्रह करते हुए सहयोग प्राप्त किया और 30 परिवारों को 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता रविवार को प्रदान की गयी।
सहयोग करने वाले महापौर के अलावा पार्षद चौ. तिलकवीर सिंह पार्षद मुकेश सारस्वत प्रमोद गर्ग कसेरे आशु गर्ग आशु बगिया सतीश डाबर अतुल अग्रवाल पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल सुनील स्वीटी सुपारी राजू रही वाले राजू वृन्दावन प्रमोद बंसल आदि प्रमुख हैं।