नगर आयुक्त ने आधा दर्जन विभागों के अधिकारी इंजीनियरों के कसे पेच, अगले महीने से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
मथुरा । जैसे-जैसे मथुरा में कोरोना का असर कम होता जा रहा है वैसे वैसे अब सुस्त पड़े विकास कार्यों को गति देने में अधिकारी जुट गए हैं। गुरुवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने निगम के अलावा जल निगम, डूडा, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेते हुए सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित तिथि तक सभी रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। समीक्षा बैठक में कोविड-19 एवं अन्य विकास कार्यां की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई । निगम ने ओ.टी.एस. योजना के अर्न्तगत माह अप्रैल 2021 में दो करोड रू. की धनराशि वसूल की है। सहायक नगर आयुक्त डी.के.सिंह को निर्देश दिए गए है कि नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत अवैध अतिक्रमण से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर रोस्टर तैयार करते हुए कार्यवाही की जाये।
बैठक में नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, जलनिगम के अधिकारियों द्वारा निगम सीमार्न्तगत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में कोविड-19 से सम्बन्धित सीलिंग, सैनिटाइजेशन, टीकाकरण एवं कोविड-19 से संक्रमित मृत कर्मचारियों के आश्रितों को दिये जाने वाले देयकों की पत्रावलियां तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए गए ।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने इसके अलावा पेयजलापूर्ति, जलभराव की समस्या का निदान, वृक्षारोपण, राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालों की सफाई का कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन, जी.आई.एस. सर्वे के अनुरूप गृहकर की वसूली कार्य योजना, ओ.टी.एस. योजना, जलनिगम द्वारा बिछायी जा रही सीवर लाइन कार्य, नाला सफाई कार्य एवं अवैध अतिक्रमण हटाये जाने से सम्बन्धित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। जल निगम की टीम को जलभराव वाले स्थलों पर कार्ययोजना अनुरूप कार्य कराये जाने, वृन्दावन नगर के हरिवंश नगर में विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सीवर सफाई कार्य कराने एवं जलनिगम द्वारा बिछायी जा रही सीवर लाइन कार्यों को निर्धारित समयावधि अर्न्तगत पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया । वृन्दावन क्षेत्र में प्रो-पूअर योजना अर्न्तगत समस्त सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य आगामी 8 जून तक पूर्ण किये जाने हेतु आदेशित किया। गंगाजल योजना के अर्न्तगत विष्णुपुरी क्षेत्र की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण कराये जाने हेतु आदेशित किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव वाले स्थल नयति हॉस्पीटल के पास एवं जयगुरूदेव मंदिर के निकट जलभराव की समस्या के निदान हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभारी अधिकारियो सहित स्थलीय निरीक्षण कर 31 मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।छटीकरा से बाद ग्राम नगर निगम सीमा तक नाला सफाई कार्य 15 जून से पूर्व पूर्ण कराये जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभारी अधिकारियो को निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त अनुनय झा ने लोक निर्माण विभाग को नगर निगम सीमार्न्तगत हाईवे के सभी सम्पर्क मार्गों का मार्गवार एवं शहर मध्य की सडकों का डिवाइडर सहित वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु कार्ययोजना तैयार कर 31 मई तक प्रस्तुत करने के साथ साथ नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत लोक निर्माण विभाग की सडकों पर मरम्मत कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम के द्वारा 16,949 आवेदनों की जांच कराये जाने हेतु प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं जिसके सापेक्ष नगर निगम की टीम द्वारा लगभग 14000 आवेदनों की जांच पूर्ण कर ली है शेष जांच की प्रक्रिया में हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 7,000 नवीन आवेदन प्राप्त हुये हैं इस पर नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि 16,949 के सापेक्ष अवशेष आवेदनो का सत्यापन कार्य 31 मई तक पूर्ण कराया जाय एवं नवीन आवेदन जांच हेतु नगर निगम की टीम को अविलम्ब उपलब्ध कराये जायें।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस.के. गौतम ने अवगत कराया कि नगर निगम के 24 वार्डों में जीआईएस सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 10 वार्डों में 22 जून तक सर्वे कार्य पूर्ण कराया जायेगा। अवशेष वार्डों में माह जुलाई में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव को नाला सफाई कार्य हेतु निर्देशित किया गया कि अवशेष नालों की सफाई का कार्य हर संभव 15 जून तक पूर्ण करा लिया जाये। प्रतिदिन 12 घंटे नालों की सफाई का कार्य कराया जाये। लेखाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण हुयी नगर निगम कार्मिकों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को शासन की मंशानुरूप देयकों के भुगतान हेतु अविलम्ब प्रस्ताव तैयार कराया जाये एवं जिला प्रशासन के माध्यम से राहत विभाग को उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी राज कुमार मित्तल डी.के. सिंह सहायक नगर आयुक्त एस.पी. मिश्रा अधिशासी अभियंता एस.के. गौतम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी लेखाधिकारी डा गीता कुमारी उम्मेद सिंह कर निर्धारण अधिकारी सहायक अभियंता राधेश्याम राजकुमार अनिल रंजन दीपांकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव रामानन्द त्यागी मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवर अभियंता पवन कुमार मुनिदेव छत्रपाल, इरशाल अहमद आशीष कुमार कुंमरपाल सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के.के. सिंह दीपक कुमार नीरज कुमार सुभाषचन्द्र मुकेश शर्मा राजकुमार लवानियां विपिन कुमार मोनिका सिंह सौरभ अग्रवाल निहाल सिंह गैराज इंचार्ज राजेश यादव तथा जलनिगम से के.पी. सिंह सहायक अभियंता अरूण कुमार अवर अभियंता ललित कुमार अवर अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग से नारायण शर्मा प्रभारी (मरम्मत) एवं प्रबन्धक रितेश अग्रवाल लोक निर्माण विभाग से संजय सक्सैना सहायक अभियंता एवं ए.के. जैन सहायक अभियंता परियोजना डूडा अधिकारी रमेश कौशिक उपस्थित रहे ।