मथुरा। समाजवादी पार्टी ने पीएम केयर्स फंड के तहत मथुरा आये 20 वेंटिलेटर निजी अस्पतालों के दिए जाने के मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है । सपा नेता प्रदीप चौधरी ने इस मामले में जारी अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि केडी मेडिकल हॉस्पिटल पर मरीजों से अनाप-शनाप धन ऐंठने के आरोप भी लगे जिस पर जांच भी बैठाई गयी फिर उसी संस्थान को वेंटिलेटर क्यों दिए गए । सपा नेता प्रदीप चौधरी का कहना है की ये वेंटिलेटर सरकारी अस्पतालों में न लगाकर निजी अस्पताल को अकूत कमाई करने के लिए क्यों दिए गए। उनका कहना है कि ये हाल उस मथुरा का है जहां पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में 2 केबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह एवं विधायक ठा. कारिंदा सिंह विधायक पूरन प्रकाश व सांसद ड्रीमगर्ल मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी है। इन सबकी नाक के नीचे इतना बड़ा भ्रस्टाचार हो कैसे गया जनता को मिलने वाली सुविधा निजी अस्पताल को कैसे दे दी गयी यह प्रकरण सिस्टम व जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगता है। पीएम केयर्स फंड से मथुरा आए वेंटीलेटरो के विषय मे वर्तमान सीएमओ का साफ कहना है कि वह तत्कालीन सीएमओ द्वारा एक निजी मेडिकल कॉलेज को दे दिए गए थे। अब जब कलई खुल गयी तो हड़बड़ाहट में यह 13 वेंटिलेटर तत्काल वापस ले लिए गए । वेन्टीलेटरो के अभाव में जो लोग मारे गए उनकी जिमेदारी योगी आदित्यनाथ लेंगे या इनके मंत्री विधायक सांसद व जिला प्रशासन के अधिकारी लेंगे।
उन्होंने कहा है कि जिस केडी मेडिकल कॉलेज को 13 वेंटीलेटर दिए गए थे उसी हॉस्पिटल द्वारा कोरोना मरीजो के परिजनों से लाखों रुपए की बसूली करने का आरोप लगाया है जिसकी जांच अभी जारी है उस पर अधिकारियों की मेहरबानी सबालिया निशान खड़ा करती है।
समाजवादी पार्टी जिला प्रशासन व यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग करती है कि जिन संस्थाओं ने इन वेन्टीलेटरो से कमाई की है उसको इनसे वसूला जाए और पीएम केयर फण्ड या सीएम केयर फण्ड में जमा कराया जाए साथ ही इस उक्त प्रकरण से भ्रस्टाचार की दुर्गंध आ रही है इसमे जो भी अधिकारी लिप्त हो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही कर उन सभी मृतकों के साथ न्याय किया जाए।