मथुरा। शहर के कोतवाली क्षेत्र में हुई दो प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदारों के यहां चोरी की अलग-अलग घटनाओं में माल बरामदगी ना होने पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को व्यापारियों ने संगठन के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने सिंघल शापी और मंगला इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का माल बरामद करने का अनुरोध किया है।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि इलैक्ट्रोनिक व्यवसायियों के यहां हुई चोरी की घटनाओं को एक सप्ताह से भी अधिक समय हो चुका है किंतु अभी तक बमुश्किल 10 परसेंट ही माल बरामद हुआ है । यह पुलिस कार्यवाही पर कार्य पर प्रश्न चिन्ह है। इस दौरान नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल तथा संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री ने चोरी हुए माल की शीघ्र बरामदगी का अनुरोध करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
उपाध्यक्ष गुरमुखदास एवं संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग ने कहा कि यदि प्रशासन ने इसमें ढिलाई बरती तो माल बरामद करना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने शीघ्र कार्यवाही की मांग की ।
पुलिस अधीक्षक नगर ने आश्वासन दिया कि हमारा प्रयास होगा की व्यापारी का पूरा माल बरामद हो । इसके लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए ।
इस अवसर पर युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल मुकेश सिंघल दीपक अग्रवाल मृदुल अग्रवाल विजय कुमार गौरव सिंघल अंशुल अग्रवाल जितिन मित्तल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।