मथुरा। नगर निगम द्वारा सभी 70 वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान के साथ-साथ सेनीटाइज एवं फॉकिंग की कार्रवाई कराई जा रही है। नगर आयुक्त अनुनय झा ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं सफाई सेनीटाइज आदि के बारे में कोई शिकायत हो तो वह उन्हें अवगत करा सकते हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि नगर निगम की टीम मथुरा वृंदावन के सभी गली मोहल्ले आदि क्षेत्रों में पहुंचकर अपने कार्य को अंजाम दें। बुधवार को अभियान के अंतर्गत वार्डो में सड़क नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, सेनेटाइज कार्य कराए जा रहे है। सांय कालीन पाली में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है।
नगर निगम के वार्डों के सुपरवाइजर एवं सैनिटाइजेशन में लगे कर्मी तथा सफाई निरीक्षक अपने मय संसाधन के साथ मौजूद थे। संसाधन में प्रमुख रूप से अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां, जलकल के 2जैटिंग मशीन, 2 वाटर स्प्रिंकलर, 3 टैंकर आदि के साथ नगरीय सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन में वृहद सैनीटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसके अलावा हैंडहेल्ड ऑपरेटेड स्प्रे मशीन माधवपुरी, एक्सटैन्शन मानस नगर जनकपुरी सुदामा पुरी शान्ती नगर गुपाल नगर प्रहलाद नगर शंकरपुरी मोहनपुर तारसी धनगावं द्वारिकापुरी ज्योति नगर राधिका बिहार आरके पुरम कॉलोनी वशिष्ट नगर मंशा टीला बल्लभकुंज कॉलोनी लाजपत नगर त्रिवैणी कम्पलैक्स रोड गोविन्द नगर परिक्रमा मार्ग डाईविल नगर रानी गार्डन मधुवन एन्क्लेव जाटव बस्ती गणेशरा गावं गोविन्द पुर राम नगर जगन्नाथपुरी नया नगला झीगुर पुरा बहादुरपुरा जवाहर हाट कॉलोनी गली नौगजा बिहारी पुरा गली राम गली सेठ भीचन्द,मुख्य मार्ग इन्दुपुरम मुख्य मार्ग मुख्य मार्ग आनन्दपुरम, मुख्य मार्ग मुख्य मार्ग नवादा मुख्य मार्ग कदमविहार एमआर नगर कृष्णा नगर मुख्य मार्ग कृष्णा नगर लोहवन नगला चीता अजय नगर तिवारीपुरम पिन्टू वाली गली लक्ष्मी नगर ईशापुर मनोहरपुरा गोलकुआ मटिया गेट गताश्रम टीला सिविल लाइन धोली प्याऊ में सैनीटाइजेशन किया गया।
अभियान के दौरान टैंकर एवं बडी मशीनों के द्वारा केशी घाट मोक्ष धाम सौ-सया अस्पताल आरके मिशन अस्पताल ऑरंगाबाद टाउनशिप चौराहा दोनो साईड भूतेश्वर चौराहा से नया बस स्टेण्ड नया बस स्टेण्ड से सिविल लाईन, मुख्य मार्ग, बीएसए इ0 कॉलेजी मुख्य से राधिकाबिहार, बिजली घर चौराह, राधा एन्क्लेव, मण्डी चौराहा होते हुये पाली खेडा चौराहा तक राधा एन्क्लेव राधासिटी होली गेट छत्ता बाजार द्वारिधीश मन्दिर घीया मन्डी डीग गेट से बिरला मन्दिर में सैनीटाईजेशन कराया गया। विशेष अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जेसीबी एवं बड़ी मशीनों के द्वारा इन्डस्ट्रीयल एरिया परिक्रमा मार्ग वृन्दावन बीएसए इं. कॉलेज से रुद्र गैस एजेन्सी तक नाला सफाई करायी गयी तथा मोहनपुर तारसी बल्देवपुरी मल्लपुरा शास्त्री नगर मधुवन एनक्लेव चौकी बाग बहादुर एसटीपी प्लान्ट से सदर तिराहा निधिवन अजय नगर बाकलपुर गावं आरकेपुरम माया टीला में मैनुअल रूप से नाला सफाई करायी गयी।