मथुरा । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की टीम ने वृहस्पतिवार को नेशनल हाईवे स्थित अकबरपुर में चार अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष एस बी सिंह के निर्देश पर की गई है।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। निरंतर अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रक्रिया के तहत वृहस्पतिवार को छाता क्षेत्र में ध्वस्तीकरण किया गया। वाद संख्या 429/ 23-24 रंजीत सिंह पुत्र राम प्रकाश आदि द्वारा मौजा अकबरपुर छाता में लगभग 4 एकड़ में, वाद संख्या 428/ 23 24 लोकेश पुत्र भीकम चंद व प्रदीप कुमार आदि द्वारा मौजा अकबरपुर में 2 एकड़ भूमि पर, वाद संख्या 92/ 2024 25 शिवम् चौधरी द्वारा मौजा अकबरपुर में लाडली ग्रुप द्वारा एनएच 19 में लगभग 4 एकड़ भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति कराए अवैध कॉलोनियों का विकास किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सड़क नाली व चाहरदीवारी गेट आदि का कार्य करते हुए भूखंडों का विक्रय किया जा रहा है।
इस पर प्राधिकरण सचिव ने उ प्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए निर्माण कर्ता को विकास कार्य बंद करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए थे। निर्धारित अवधि में निर्माण कर्ता के उपस्थित न होने पर सभी मामलों में ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए। विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों में अवर अभियंता अनिरूद्ध यादव,अवर अभियंता सुनील राजौरिया, प्रवर्तन दल एवं थाना छाता पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।