मथुरा । राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता योगेश नौहवार की गिरफ्तारी से आक्रोशित रालोद नेता और कार्यकर्ताओं ने सीओ सिटी वरुण कुमार को ज्ञापन देकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। रालोद ने एसएसपी से मांग की है कि योगेश नौहवार के खिलाफ संगीन आपराधिक धाराओं को तत्काल हटाया जाए वरना लॉक डाउन के समाप्त होने के पश्चात एक बड़ा आंदोलन पुलिस प्रशासन खिलाफ किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वृंदावन में कुछ माह पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को गिरा-गिरा कर मारा पीटा था उसमें सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों की गिरफ्तारी करने की बजाय उल्टे एसएसपी ने पूरे थाने को निलंबित कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली थी। उधर जिला पंचायत चुनाव के दौरान मांट विधानसभा से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके योगेश नौहवार को मुडलिया गांव में पंचायत के दौरान न होने के बावजूद फर्जी मुकदमा दायर कर गिरफ्तार किया है।
रालोद ने ज्ञापन में मांग की है कि न्याय नहीं मिला तो बड़ा जन आंदोलन पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ किया जाएगा ताकि निर्दोष लोगों पर उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं हो सके। रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में रालोद नेता सर्वश्री डॉ. अशोक अग्रवाल ज़िला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिकरवार ज़िला पंचायत सदस्य रामवीर भरनगर रविंद्र नरवार रोहित प्रताप जयवीर सिंह शैलेंद्र सिंह बँटा जितेंद्र सिंह हरवीर चौधरी अनुराग चौधरी मृदुल आदि मौजूद रहे।