मथुरा। कोरोना संक्रमण की एक और मथुरा के सराफा व्यवसाई भेंट चढ़ गए हैं। 60 वर्षीय डैंपियर नगर निवासी आनंद कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. हरिमोहन मित्तल बीते 22 दिन से नियति अस्पताल में कोरोना से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे आज दोपहर उन्होंने अंतिम सांस लेते हुए इस संसार से विदा ले ली।
बृजवासी मिठाई वाला के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल के साढू भाई आनंद अग्रवाल बहुत ही मृदुभाषी और सज्जन पुरुषों में गिने जाते थे। उनका आज ध्रुवघाट पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। उद्योगपति राजीव अग्रवाल बृजवासी ने बताया कि आनंद अग्रवाल समाज सेवा के कार्यों में गोपनीय रूप से मदद करने में बहुत विश्वास करते थे। उनके जाने से हमारे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है। मीनाक्षी ज्वेलर्स के स्वामी आनंद अग्रवाल के निधन पर सतीश चंद्र अग्रवाल ब्रजवासी उनके साले मुकेश अग्रवाल सर्राफ अधिवक्ता राम सरीन सुशील अग्रवाल बलदेव अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल कसेरे आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।