राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। कल्याण फाउंडेशन संस्था द्वारा क़स्बा राया में एक निर्धन परिवार की बेटी की शादी में आवश्यक समान देकर आर्थिक सहयोग किया गया । कस्वा में रविवार को एक गरीब निर्धन परिवार में बेटी की शादी में फाउंडेशन द्वारा कपड़े बर्तन पंखा आदि आवश्यक सामान भेंट किये गए। इस संस्था द्वारा बीते तीन सालों से गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को लगातार राया में एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है ।
इस कोरोना महामारी में एक महीने में 25 मरीजो को सेवा दी गयी है। संस्था के पदाधिकारी अमित गोयल ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नही है। इस दौरान गौरव अग्रवाल सजल अग्रवाल प्रशांत गर्ग मुकुल अग्रवाल शुभम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।