मथुरा। श्रावण मास एक अत्यंत पावन व धार्मिक महत्त्व वाला महीना है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, शिवभक्त एवं कांवड़ यात्री जलाभिषेक एवं दर्शन हेतु मथुरा-वृंदावन नगरी सहित आसपास के पवित्र स्थलों की ओर प्रस्थान करते हैं। श्रद्धालुओं की आस्था, सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए पवित्र श्रावण मास पर नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने इस संबंध में नगर निगम के सभी विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होने नगर स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी शिव मंदिरों, उनके पहुंचे मार्गों एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों पर उच्च स्तरीय सफाई कराई जाए तथा प्रत्येक शिवालय पर दो सफाईकर्मी तैनात किए जाए। मंदिरों से निकलने वाले पूजन सामग्री व अवशिष्ट संग्रह हेतु विशेष वाहन लगाए जाए। साथ ही सभी मार्गों पर चूना डलवाया जाए।
नगर आयुक्त ने जलापूर्ति एवं स्वच्छता सुविधा को लेकर जलकल विभाग के महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया है कि सभी शिवालयों एवं उनके पहुंच मार्गों पर लीकेज या जलभराव की समस्या न हो इसके लिए सुपरवाइजर एवं अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई जाए। शिवालयों के पास संचालित प्याऊ के अतिरिक्त पेयजल टैंकर एवं आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। प्रकाश विभाग के सहायक अभियंता को कहा गया है कि समूचे महानगर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करते हुए शिवालयों के सभी पहुंच मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था की जाए।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए है कि सभी प्रमुख मार्गों व शिवालयों के पहुंच मार्गों पर नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो। सभी प्रमुख शिवालयों के पहुंच मार्गों का निरीक्षण कर गड्ढा मुक्त एवं सुगम आवागमन हेतु आवश्यक मरम्मत कराई जाए।