अलीगढ। दाताराम फाउंडेशन द्वारा लाक डाउन के दौरान खाने के लिए मोहताज गरीब निर्बल वर्ग के लोगों के लिए निरंतर खाने के पैकेट बंटवाए जा रहे हैं। गुरुवार को बैज बिरयानी के 200 पैकेट का वितरण किया गया।
दाताराम रसोई के अध्यक्ष नवरतन गुप्ता अधिवक्ता महासचिव नीरज प्रजापति, उपाध्याक्ष गणेश वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष भगवानदास संरक्षक अशोक नवरत्न राहुल नवरत्न डॉ शिल्पी गुप्ता तरुण अग्रवाल आदि ने महानगर के विभिन्न इलाकों में जाकर जरूरत मंदो में भोजन के पैकेट वितरित किए। भोजन पैकेट वितरण के दौरान कोरोना गाइड लाइन से संबंधी सभी सावधानियों का ध्यान रखा गया। अलीगढ़ शहर के गांधी पार्क बस स्टैंड, अचलेस्वर मंदिर, कमिश्नरी के पास, बस स्टैंड गूलर रोड गली नंबर 4 आदि जगहों पर गरीब तथा असहाय लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।