मेरठ। शहर में एक सटोरिये शराबी ने कर्ज चुकाने के लिये एक करोड़ की रकम न देने पर अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि ब्रहम्पुरी क्षेत्र में शास्त्री की कोठी के पास रहने वाले 65 वर्षीय सर्राफ विनोद शर्मा की उसके शराबी बेटे किशन के कल रात लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि किशन नशे में धुत होकर घर आया और सट्टे का पौने दो करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिये पिता से एक करोड़ की मांग करने लगा। पिता के मना करने पर उसने उसकी हत्या कर दी और खुद को कमरे में बन्द कर लिया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उसने कई राउंड गोली चलाईं जिसके बाद बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस पुलिस कर्मियों ने ऑप्रेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
.