अलीगढ। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 जन जागरूकता के क्रम में महानगर में करायी जा रही स्वच्छता पेटिंग के साथ ही नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर नगर निगम सेवा भवन बिल्डिग को भी स्वच्छता के रंगो से सजाया गया है। नगर निगम सेवाभवन के बाहर दीवारों पर 3 डी वाॅल पेटिंग स्वच्छता का संदेश देते हुये कहा रही है “एक कदम स्वच्छता की ओर“। जिसे देख राह से गुजरते वाहन चालक और पैदल जाते लोग आकर्षित हो उठते है।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि स्वच्छता पेटिंग स्वच्छता का संदेश ही दे सकती है लेकिन स्वच्छता के महत्व को हमें स्वयं समझने की जरूरत है अपने घर की तरह अपने शहर को साफ सुधरा बनाने के दायित्व को समझने की जरूरत है क्योकि नगर निगम पेटिंग, रैली आदि के जरिये़ स्वच्छता की भावना को जागृत तो कर सकता है लेकिन स्वच्छता को आदत बनाने के लिये शहरवासियों को स्वयं प्रयास करने की जरूरत है तभी शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।