मथुरा। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में क्रेज बढता जा रहा है, आज पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में पुलिस अधिकारियों एवं कई उद्योगपतियों ने वैक्सीन लगवाई।
पुलिस लाइंस स्थित अस्पताल में डॉ. भूदेव सिंह की निगरानी में पुलिस अधीक्षक (नगर) एम.पी.सिंह, पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) रोहित मिश्र एवं बृजवासी मिठाई वाला के मालिक सतीश चंद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता अग्रवाल ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस दौरान डॉ. मानपाल सिंह, नोडल अधिकारी एन.एस.यू.एम, डॉ. मुनेश दुबे आदि स्टॉफ मौजूद रहा।