-शिक्षको की समस्याएं से बीएसए को बिंदुबार कराया अवगत
-नौहझील , फरह, गोवर्धन, राया के ब्लॉकों पर एरियर की फाइलों को लेकर हो रहा है शोषण
मथुरा। जनपद में शिक्षको की लंबे समय से लंबित चल रही समस्याओ और शिक्षको का ब्लॉक स्तर पर एरियर के भुगतान की पत्रावलियों में हो रहे शोषण से क्षुब्ध होकर यूटा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष अंशुल गौतम के नेतृत्व में बीएसए से वार्ता कर 72000,29000,15000,16448,12460, 68500 भर्ती के एरियर की पत्रावलियां को प्रारम्भ करने और 12460,68500 के शिक्षको की सम्पूर्ण सत्यापन के उपरांत भी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनावश्यक रूप से एरियर की पत्रावलियों को लम्बित कर किए जा रहे शोषण से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द तय सीमा में शिक्षको के अवशेष एरियर के भुगतान की पत्रावलियों को लेखा विभाग में भेजेंने हेतु मांग रखी । वही 68500 शिक्षक भर्ती के ऐसे शिक्षक जिनके सम्पूर्ण सत्यापन आपके कार्यालय के सम्बन्धित पटल पर कई माह पूर्व ही प्राप्त हो चुके है लेकिन आज तक ऐसे शिक्षको की सत्यापन सूची आपके द्वारा जारी नही की गई है जिससे इन शिक्षकों के एरियर भुगतान की कार्यवाही आगे नही बढ़ पा रही है। तमाम शिक्षको के द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि उनकी सेवा पुस्तिका खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नही है उन शिक्षको द्वारा बीआरसी के सम्बन्धित बाबू से सेवा पुस्तिका के बारे में पूछे जाने पर सेवा पुस्तिका का लेखा कार्यालय में लाने ले जाने में खोना बताया जाता है जबकि लेखा विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि एरियर भुगतान के लिए सेवा पुस्तिका की आवश्यकता नही है इसलिए अनावश्यक रूप से सेवा पुस्तिका लेखा कार्यालय नही भेजी जाए जिससे सेवा पुस्तिका के खोने की फजीहत से शिक्षक बच सके और यदि किसी भी शिक्षक की सेवा पुस्तिका गुम होती है तो जिम्मेदारी सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी की तय की जाए। नवनियुक्त 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को कई माह की सेवा पूरी होने के बाद भी आज तक उनके सत्यापन का कार्य शुरू नही किया गया है जिसके कारण अभी तक उनका वेतन आहरित होना प्रारंभ नही हुआ है जिससे नवनियुक्त शिक्षको को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि अन्य जनपदों में इसी भर्ती के शिक्षको का वेतन आहरित होना प्रारम्भ हो चुका है।
शिक्षको की समस्याओं को तय समय सीमा में समाधान करने और शिक्षको के शोषण को रोकने की मांग की अन्यथा की स्थिति में यूटा पीड़ित शिक्षको के समर्थन में धरना देने के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अंशुुुल गौतम डॉ भगत सिंह आर्य प्रशान्त सारस्वत जतिन कृष्ण माधव अग्रवाल पवन चौधरी, मनीष पटेल, वीर सिंह पवन सिंह योगेश भारद्वाज अंकित अग्रवाल नवीन चुग अजित सिंह नेत्रपाल सिंह निमोरिया कृपाल सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।