कैंट कार्यालय पर स्वागत के बाद सभी से किया परिचय प्राप्त
मथुरा। नवागत अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने बुधवार को मंडल प्रथम की जिम्मेदारी संभाल ली। इंजीनियर एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मंंडल कार्यालय पर विभागीय प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण तुरंत हो एवम् उनको बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए।
कैंट कार्यालय पर नवागत अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने एसई अजय गर्ग से पदभार ग्रहण किया।
इसके पश्चात चीफ इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश से मुलाकात की। मंडल कार्यालय पर उनका स्वागत एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा, एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन, एक्सईएन गोवर्धन अविनाश गुप्ता, एक्सईएन मनीष गुप्ता, एक्सईएन राजवीर सिंह, एसडीओ सचिन द्विवेदी, मोहन बाबू आर्य, राजीव तिवारी,महेन्द पाल सीए, श्रीकांत दलेला आदि ने किया। नवागत एसई ने अधीनस्थ इंजीनियर एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। मंडल कार्यालय की प्रगति जानी।