कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। फागुन माह की त्रयोदसी पर 25 फरवरी गुरुवार से डीग रोड स्थित हनुमान बाग आश्रम पर लगातार तीन दिन चलने वाले भंडारे में जनसैलाब उमड़ेगा और हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण कर धन्य होंगे। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का भव्य आयोजन होगा। भंडारे आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं है।
हनुमान बाग के महंत संत सियाराम दास महाराज के निर्देशन में होने वाले वार्षिक भंडारे में ब्रज से ही नहीं बल्कि दूर-दूर से हजारों भक्त पहुंचते हैं। यह हनुमान जी की कृपा का अनूठा भंडारा माना जाता है। इस भंडारे में कितने भी लोग पहुंच जायें लेकिन प्रसादी खत्म नहीं होती है। महंत संत सियाराम दास ने बताया कि हनुमान जी कृपा से भंडारा सभी ब्रजवासियों के सहयोग से संपन्न होता है। 25 फरवरी से 27 फरवरी तक लगातार प्रसादी व्यवस्था रहेगी। प्रसादी तैयार कर रहे पन्ना हलवाई ने बताया कि करीब 80 लोगों की टीम पिछले कई दिनों से भंडारे की सामिग्री बनाने में हुई है। 60 से 70 हजार लोगों के प्रसाद की व्यवस्था की गई है जो कि शुद्ध देशी घी से बनाया जा रहा है।
महंत संत सियाराम दास का कहना है कि भंडारे में जात पात हिंदू मुस्लिम का कोई भेद नहीं है। हनुमान जी स्वयं अपने भंडारे की तैयारी करते है। तीन दिन के हनुमान महोत्सव का हजारों लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।