मथुरा । मथुरा-वृंदावन नगर निगम की टीम ने बुधवार को लोहवन क्षेत्र स्थित कई सौ वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जा हटवाया है। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने वार्ड नंबर 5 लोहवन के ग्राम रायपुर मई बांगर से अवैध चाहर दिवारी सहित करीब 4200 वर्ग मीटर भूमि से मनोनीत पार्षद चंद्रप्रकाश पाराशर उर्फ मामा की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटवा कर निगम के कब्जे में किया है।
कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल योगेन्द्र सिंह लेखपाल थान सिंह व लक्ष्मण शर्मा प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश सिंह नायब सूबेदार पदम सिंह व धर्मवीर चोधरी उपस्थित रहे।