मथुरा। साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं कार्ड की समस्त डिटेल प्राप्त कर धोखाधड़ी के मामले रोज प्रकाश में आ रहे है। मथुरा की साइबर क्राइम सेल की टीम लम्बे समय से पीड़ित लोगों के ठगे रुपए वापस करा रही है।
साइबर अपराध रोकथाम के सम्बन्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 11 फरवरी को पीड़िता कल्पना मालिक पुत्री श्रीकांत मालिक निवासी अम्बखार मथुरा ने 57,000 रूपए के साइबर फ्रॉड के संबंध में एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को प्रेषित किया था। इस संदर्भ में साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक से संपर्क कर पेमेंट गेट-वे के माध्यम से पीड़िता के 40 हजार रुपये की धनराशि वापस करायी।
साइबर क्राइम सपोर्ट टीम के प्रभारी निरीक्षक नितिन कसना उपनिरीक्षक जतिन पाल आरक्षी विपिन कुमार पाल आरक्षी विशाल कुमार आरक्षी अनूप कुमार प्रतिदिन ऑनलाइन ठगी करने वालों की अपने स्तर से प्रयास कर रहे है।