मथुरा। जल निगम कर्मियों/पेंशनरों को विगत पांच माह से बकाया वेतन पेंशन तथा वर्ष 2016 से बकाया पेंशनरी देयों का भुगतान न होने से उत्पन्न भुखमरी की स्थिति एवं अमानवीय रूप से अवरूद्ध मृतक आश्रित नियुक्तियों की बहाली को लेकर 12 फरवरी से कई मॉगों को लेकर धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है।
माह- सितंबर 2020 से अब तक बकाया 5 माह का वेतन एवं पेंशन का तत्काल भुगतान एवं प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन/पेंशन का भुगतान कोषागार से कराने एवं वर्ष- 2016 से बकाया सभी पेन्सनरी देयों का तत्काल भुगतान भुखमरी के कगार पर पहुॅंच चुके मृतक कार्मिकों के आश्रित परिवार के सदस्य की वर्ष 2018 से अवैधानिक रूप से अवरूद्ध अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रारम्भ की जाए।
उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति बीते पांच माह से बकाया वेतन, पेंशन तथा वर्ष 2016 से बकाया पेंशनरी देयों का भुगतान न होने से उत्पन्न भुखमरी की स्थिति एवं अमानवीय रूप से अवरूद्ध मृतक आश्रित नियुक्तियों की बहाली की मांगों को लेकर 22 फरवरी सोमवार को द्वादश खण्ड जल निगम कार्यालय में उत्तर प्रदेश जल निगम संर्घष समिति जनपद- इकाई द्वारा भोजन अवकाश के समय गेट मीटिंग/प्रदर्शन किया गया। सभा की अध्यक्षता इं. पी.के. खण्डेलवाल, अधिशासी अभियंता एवं संचालन राजू गोला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवांशु शर्मा सदस्य महासचिव मण्डल हरिप्रसाद, कोषाध्यक्ष धर्मपाल मीडिया प्रभारी हरीदेव शर्मा प्रान्तीय संयुक्त सचिव एवं सदस्य शेषमणी विन्द प्रेम सिंह भूरी सिंह जगवीर सिंह घर्मपाल सिंह तरकर विजय कुमार गौतम विनोद कुमार मोतीराम पाण्डये रवि वार्ष्णेय श्यामवीर सिंह जगदीश गूजर रामदास बलवीर सिंह आशोक शर्मा किशन चन्द शर्मा राघाकृष्ण शर्मा सोहन सिंह,पाल सिंह अंगद लाल लालराम मोहित रवि तिवारी सुनीता माथुर देवेन्द्रनाथ चतुर्वेदी पेंशनर्स सर्वश्री गिर्राज शरण शर्मा विष्णुदत्त चतुर्वेदी क्षेत्रपाल सिंह भागचन्द गंगाधर, बाबूलाल एवं समस्त सदस्यों द्वारा संघर्ष समिति की मांगों के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए गये ।