शीलेन्द्र प्रताप सिंह
मांट। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह के निर्देशन पर सोमवार को ग्राम पंचायत जाबरा के प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू बोहरे द्वारा ग्राम पंचायत जाबरा के मजरा गढ़ी बालकिशन,नगला वासुदेव, तलिया,गढ़ी मनसुख,अंधियार,जरारी,अस्तल ताल आदि गांवो में खुद अपने हाथों से सैनिटाइजर का छिड़काव गली गली में किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह और पप्पू बौहरे ने बताया कि सेनेटाइजर का छिड़काव कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव की गली-गली में किया जा रहा है। वही कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और ग्रामीणों को बिना किसी कार्य के घर से नहीं निकलने को कहा।
इस मौके पर सुभाष उर्फ मोटू भैया,राजपाल सिंह,सुखबीर सिंह पुजारी,विनीत कुमार,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।