मथुरा। कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अब लोगों ने सोशल मीडिया को भी बड़ा माध्यम बना लिया है। लोग स्वयं को सुरक्षित करने के लिए जहां एक ओर वैक्सीन लगवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर वे वैक्सीनेशन के दौरान की तस्वीरें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया एप्प पर अपलोड कर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं।

महोली रोड निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तोमर व उनकी पत्नी मंजू तोमर भी अब तक दोनों वैक्सीन लगवा चुके हैं। कृष्णा नगर स्थित जैन चौरासी पर दूसरी वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है। इसमें वे लोगों से कह रहे हैं कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि इससे लड़ने की आवश्यकता है। इस कड़ी को तोड़ने के लिए वैक्सीन एक उचित साधन के रूप में सामने आई है। ऐसे में सभी लोगों को इसे अपनी सुरक्षा के लिए लगवाना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कई लोगों का मानना है कि वैक्सीनेशन से कई साइड इफेक्ट हो रहे हैं लेकिन यह सिर्फ भ्रांतियां हैं। हमें इन सब से परे होकर अपनी सुरक्षा स्वयं करनी है। उन्होंने लोगों से 2 गज की दूरी बनाए रखने व मास्क का प्रयोग अवश्य करने की भी अपील की है।














Views Today : 8777