मथुरा। लगभग 150 साल पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस जनपद में एक भी बीएलए नियुक्त नहीं कर पाई जबकि भाजपा ने सर्वाधिक बीएलए नियुक्त किए है।
देश के कई राज्यों सहित उ.प्र. में भी चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची सुधार (एसआईआर) कार्य चल रहा है । चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया में सहयोग के लिये सभी राजनीतिक पार्टियों से अपने बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने की गुजारिश की थी जिसमें किसी भी मतदाता का नाम इस प्रक्रिया में न छूटे लेकिन जनपद में स्थिति यह है कि मुख्यत: सक्रिय चुनाव लडने वाली आधा दर्जन पार्टियों में से सिर्फ तीन राजनीतिक दलों ने ही बीएलए नियुक्त किये है जहां बीजेपी ने जनपद में 2130 बीएलए नियुक्त किये है। वहीं सपा ने 2041 व बसपा ने 2103 नियुक्त किये जबकि मुख्य राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने एक भी बीएलए नियुक्त नहीं किए।
















Views Today : 9428