मथुरा। जनपद के फरह और राया थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फरह क्षेत्र में सोमवार दोपहर कस्बा के फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
बताया जाता है कि मांट राजा गढ़ी थाना सुरीर निवासी पारस पुत्र स्व. हरप्रसाद अपने साथी निवासी रिफायनरी बिट्टू पुत्र जयवीर एवं नागेश उर्फ दीपक पुत्र नत्थीलाल के साथ जब फ्लाईओवर पर होंडा एजेंसी के पास पहुँचे तभी बाइक तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकरा गई। सामने से आते अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार बिट्टू और नागेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पारस गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही फरह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घायल पारस को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। दूसरी घटना कस्बा राया के मथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर सूरज रेलवे फाटक के समीप प्रातः 5 बजे बाइक सवार दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने तेज व लापरवाही से टक्कर मार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया रास्ते मे घायलों ने दम तोड़ दिया। मृतको की पहचान रवि निषाद पुत्र राजकुमार निषाद निवासी गोरखपुर अबू सलीम पुत्र उवेद अख्तर निवासी गुरौली कन्नौज के रूप में हुयी है। बताया गया दोनों छात्र मंगलायतन यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल कोर्स कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
















Views Today : 7560