वृंदावन । नगर में दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है प्रसिद्ध नामी गिरामी बीड़ी विक्रेता पिता पुत्र में किसी विवाद के चलते गोलीबारी हो गई जिसमें दोनों की मृत्यु हुई है। इस घटना से वृंदावन नगर सहित समूचे मथुरा जनपद में सनसनी फैल गई है। बताते है कि पुत्र नरेश अग्रवाल के हाथ में लगी पिस्टल से चली गोली पिता के सीने में लगी पिता को गोली लगी देख बेटे ने भी अपनी कनपटी पर मार ली गोली । परिजन दोनों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने दोनों को किया मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंची है ।
















Views Today : 8205