पेशावर । पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक ‘संवर्धित विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) का इस्तेमाल कर एक टेलीफोन एक्सचेंज की इमारत में धमाका किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे लक्की मरवत जिले में स्थित यह टेलीफोन एक्सचेंज विस्फोट में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
पाकिस्तान, विशेष रूप से अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में आतंकवादी हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से सरकारी बुनियादी ढांचे, कानून प्रवर्तन कर्मियों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है।

















Views Today : 7574