मथुरा। श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास को लेकर चल रहे गतिरोध को दूर करने के संबंध में धर्म रक्षा संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सीपी सिंह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक पत्र उनको सौंपा।
धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरव गौड़ आचार्य बद्रीश महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महंत अतुल कृष्ण दास आनंद बल्लभ गोस्वामी श्री दास प्रजापति ने पत्र में कहा है कि ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर एक प्राइवेट मंदिर है यहां पुजारी पूजा नहीं करते बल्कि विगत 500 वर्षों से अधिक स्वामी हरिदास जी के वंशज गोस्वामी परिवार के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा के रूप में सेवा पूजा करते आ रहे हैं।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सभी बातों को सुनने के पश्चात कहा कि सरकार का मंदिर की पूजा पद्धति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की दखलंदाजी करने का कतई इरादा नहीं है। सरकार केवल श्रद्धालुओं की सुविधा और स्थानीय व्यापारियों के कारोबारी हितों को देखकर कॉरिडोर का निर्माण करना चाहती है। सरकार सेवायतों को मकान के बदले मकान और दुकानदारों को दुकान देने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। वार्ता के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा भी मौजूद थे।