मथुरा। शनिवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम दुवारा कराये जा रहे विशेष सफाई अभियान का महापौर और नगर आयुक्त ने यमुनापार क्षेत्र के कई वार्ड में औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम नाली सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य कराते हुए पायी गयीं। इस दौरान तैयापुर व लक्ष्मीनगर में जलभराव की समस्या के निदान के लिए अधिशासी अभियंता सिविल एवं सहायक अभियंता जलकल को प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देश दिए गए है। यमुनापार क्षेत्र में पोखरों की सफाई का कार्य एवं रोस्टर तैयार कर सभी वार्डों की सफाई कराने को कहा है ।
वर्तमान में चल रहे आंशिक कोरोना कर्फ्यू के अर्न्तगत नगर निगम द्वारा दो दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दृष्टिगत शनिवार को महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के यमुनापार क्षेत्र के वार्ड सं.-01 तैयापुर, 05-लोहवन, 13-लक्ष्मीनगर, 14-ईशापुर, 25-रामनगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत सफाई, एन्टीलार्वा का छिड़काव, नाली सफाई एवं सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि यमुनापार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु रोस्टर तैयार कराया जाये, रोस्टर के अनुसार नाला-नाली की सफाई का कार्य प्रत्येक सप्ताह कराया जाये।
नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि जमुनापार शहर से नजदीक होने के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश का इलाका है यहां अब तक जो विकास कार्य होने थे वे नहीं हो पाए हैं। इसलिए अब जमुनापार क्षेत्र के सभी वार्डों में योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग फेस में जलभराव सड़क निर्माण सफाई कार्य कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह इलाका एक तरह से मथुरा में प्रवेश का मुख्य रास्ता है इसको भव्य और आकर्षक बनाने की जरूरत है ताकि इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों पर अच्छा संदेश जा सके।
निरीक्षण के दौरान जनरलगंज स्थित आर्य समाज रेलवे क्रॉसिंग की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। सफाई कार्य में सहयोग हेतु रेलवे से समन्वय हेतु सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान यमुनपार क्षेत्र के वार्डों के पार्षदगण, सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार एवं क्षेत्रीय सफाई पर्यवेक्षक व अभियान से सम्बन्धित टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।