गंदगी की शिकायत मिलने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही : अनुनय झा
मथुरा । मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में शनिवार और रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा नगर निगम क्षेत्र के समस्त रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर 300-300 मीटर नालियों की विशेष सफाई होगी ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर विशेष बल दिया जाएगा। सफाई अभियान से निगरानी समिति और वार्डो के पार्षद भी जोड़े गए हैं। नालों की तली-झाड सफाई कराकर स्वच्छता निरीक्षकों को प्रमाण पत्र नगर आयुक्त को देना होगा।
शनिवार और रविवार को चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने अपने आवास पर शुक्रवार की सांय सफाई निरीक्षकों की बैठक ली जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि मई माह में ही सफाई व्यवस्था के मामले में कायाकल्प हो जानी चाहिए। चैकिंग में कही पर कोई शिकायत मिली तो दंडात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे। विशेष अभियान में नगर निगम के समस्त वार्ड स्तरीय नोडल अधिकारी स्वय मौजूद रहकर वार्डों में अभियान का नेतृत्व करेंगे । नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत समस्त रेलवे क्रासिंग के 300 मीटर दायी ओर तथा 300 मीटर वायी ओर सफाई करायी जायेगी।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि नगर निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई, सेनेटाइज एवं फॉगिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । गलियों की सफाई, नाली में एंटी-लार्वा का स्प्रे व सैनिटाइजेशन तथा गलियों में पोर्टेबल मशीनों से सांयकालीन पाली में फॉगिंग करायी जायेगी। दो दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान 15 मई को वार्ड सं. 32, 29, 59, 07, 64, 57, 53 में एवं 16 मई को वार्ड सं. 62, 35, 58, 19 एवं 40 में फॉगिंग करायी जायेगी। उक्त अभियान में गांव मोहनपुर, अडूकी, सलेमपुर, ईशापुर, नौगांव, सुनरख, मुकुन्दपुर, नवादा, कोयला अलीपुर, तारसी, धनगांव, लोहवन आदि में विशेष अभियान चलाया जायेगा। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्षा ऋतु से पूर्व समस्त नालों की सफाई कराकर प्रमाण पत्र क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी माह मई में ही प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रामानंद त्यागी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के.के. सिंह नीरज कुमार दीपक कुमार राजकुमार लवानियां मुकेश शर्मा विपिन कुमार निहाल सिंह मोनिका सिंह सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे।